logo

इस शहर के एयपोर्ट में घुस आया तेंदुआ, दहशत में आये यात्रियों को ऐसे बचाया गया

LEOPARD1.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 


हैदराबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आज उस समय अफरा-तफऱी मच गयी, जब वहां एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ को देखकर यात्री इधर-उधर भागने लगे। आनन-फानन में एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने किसी तरह तेंदुआ को एक किनारे पर ले जाने में सफलता पाई। इस बीच वन विभाग के अधिकारियों को खबर दी गयी। कुछ देर के बाद वन विभाग और एयरपोर्ट के सुरक्षा गार्डस ने मिलकर तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया औऱ उसे पिंजरे में कैद करने में सफल हुए। तेंदुआ का मेडिकल टेस्ट करने के बाद उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया। 

मिली खबर की मुताबिक तेंदुआ कल रात को हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचा। उसे एयरपोर्ट से निकालने में लगभग तीन घंटे का समय लगा। इस बीच तेंदुआ ने कई बार बचाव दल पर हमला भी किया। कई बार वो खुद भी डर गया। अंत में वन विभाग की टीम और एयरपोर्ट के सुरक्षा बलों ने तेंदुआ को अपने नियंत्रण में ले लिया। उसे लालच देकर पिंजरे के अंदर लाया गया। खबर लिखने तक तेंदुआ को मेडकिल टेस्ट के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है। 

इस बारे में हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि गरमी के मौसम के कारण आसपास के जंगल में पानी की कमी हो गयी है। हो सकता है कि तेंदुआ पानी की तलाश में निकला हो औऱ एयरपोर्ट में घुस आया हो। कहा कि तेंदुआ का मेडकिल चेकअप शहर के सरकारी अस्पताल में किया गया है। कहा, हैदराबाद एयरपोर्ट पर ऐसी घटना पहली बार पेश आय़ी है।  

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - LeopardHyderabad Airportairport